
ग्वालियर 08 मार्च 2025/ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सुविधा के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर ग्वालियर में 22 मार्च से 29 मार्च तक वृहद पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित होगा। मेले में विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को सस्ती दर पर स्कूली पुस्तकें, कॉपियाँ एवं स्कूल में उपयोग होने वाली अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पुस्तक मेले के संबंध में जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों, प्रकाशकों और विक्रेताओं से पृथक-पृथक चर्चा कर मेले में शामिल होकर मेले को सफल बनाने के संबंध में चर्चा की है। पुस्तक मेले में दुकानदारों को दुकानें आवंटित करने के लिये पंजीयन का कार्य भी किया जा रहा है। सभी दुकानदार अपना निर्धारित आवेदन 12 मार्च तक अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह ने बताया कि पुस्तक मेले के लिये जिन दुकानदारों के आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्टॉल आवंटन करने का कार्य किया जायेगा। मेले में स्टॉलों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। कोई दुकान एक से अधिक स्टॉल चाहेगा तो उसे उपलब्ध कराए जायेंगे।