ग्वालियर26अक्टूबर2023।ग्वालियर 15 सीट पर इस बार भाजपा रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने जा रही है। और दूसरी बार लगातार ये सीट भाजपा की झोली में आएगी। ये बात भाजपा नेता और ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शिवहरे ने कही। शिवहरे का कहना है कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार के मंत्री प्रधुम्न सिंह ने लगातार विकास कार्य कराए है यहीं नही मंत्री बनने के बाद भी लगातार क्षेत्र की जनता से उनका संपर्क बना हुआ है।
वेदप्रकाश शिवहरे ने कहा कि कभी पिछडे क्षेत्रों में गिनी जाने वाली ग्वालियर विधानसभा का भाजपा के कार्यकाल में लगातार विकास हुआ है। शिवहरे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास में बाधा डालने का काम कांग्रेस बखूबी जानती है यही वजह है कि उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया और भाजपा को दोबारा अवसर दिया।
शिवहरे ने कहा कि हम लगातार क्षेत्र के लोगों के बीच बने हुए है और भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। क्षेत्र की जनता का भी भाजपा में विश्वास है और इस बार भाजपा प्रत्याशी बंपर वोटों से जीत हासिल करेंगें, ये तय है। और प्रदेश में फिर से कमल खिलने वाला है।