भाजपा के गुरू चेला ही सब जगह, अन्य पदाधिकारी उपेक्षित

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर28नवंबर2023।ग्वालियर में पार्टी की शहर कमान संभालने वाले कमल दल के मुखिया आजकल एकला चलो की राह पर है केवल अपने एक चेले को लेकर चल रहे मुखिया से जिले के अन्य पदाधिकारी बेहद खफा है और भोपाल तक अपनी बात पहुंचाने में लगे है उनका कहना है कि कि गुरू चेला दोनों ही पार्टी को अपनी प्रायवेट पार्टी मानकर चला रहे है शहर के मुखिया तो उन पूर्व अध्यक्ष की राह पर ही चल पडे है जिनकी जगह उनकी ताजपोशी हुई है।

कमल दल के पदाधिकारी इस बात को लेकर परेशान है कि आसपास ही रहने वाले यह गुरू चेला जब भी कोई पार्टी का वीआईपी या बडा नेता आता है तो एयरपोर्ट से लेकर वाहन तक स्वंय ही जमे रहते है। अन्य किसी को भी नही बुलाते। दो दिन पहले कमल दल वाले मामा की एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट पर गुरू चेला ही एक पंडित जी(इन पंडित जी के पास लालाजी के बाद नंबर दो वाला पद है।) को लेकर एयरपोर्ट पहुंचे और मामा को विधानसभा चुनावों में ग्वालियर का गणित समझा आए, जबकि उन्हे अन्य पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाना चाहिए था इस बात को लेकर अब काफी बवाल अँदर ही अँदर मच रहा है। और इसकी आग विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद सुलग सकती है।

वहीं एक प्रमुख अखबार में मामा के साथ छपे एयरपोर्ट वाले फोटो ने भी आग में घी का काम कर दिया है अब चर्चा है कि तीन तिगाड़ा और काम बिगाड़ा की शुरूआत जल्दी ही होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *