
भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा राष्ट्र को प्रथम माना है -श्री जयभान सिंह पवैया
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी बिना किसी भेदभाव के हर समाज के लिए कार्य कर रहे हैं-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
भाजपा ने जनसेवा को राजनीति का माध्यम बनाया है-श्री नारायण सिंह कुशवाह
जनता का विश्वास न टूटे यही हमारी जिम्मेदारी है -श्री जयप्रकाश राजौरिया
ग्वालियर 10/04/2025। ग्वालियर की तीनों विधानसभाओं में गुरूवार को भाजपा ने सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया। इसी कड़ी में ग्वालियर विधानसभा का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन सहयोग गार्डन, रमटापुरा में, ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन संस्कृति गार्डन में तथा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन राठौर पैलेस में आयोजित हुआ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी धाक जमाई है
ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन के तृतीय सत्र में प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की और यात्रा विषय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि किसी ने कहा है कि कोई चलता पदचिन्हों पर, कोई पदचिन्ह बनाता है। आज हमने नए पदचिन्ह बनाए हैं और हम सभी कार्यकतार्ओं को गर्व होना चाहिए कि आज विश्व की राजनीतिक का सबसे उत्कृष्ट और लोकप्रिय नेता जिन्हें विदेशों की धरती पर सर्वोच्च अलंकरण दिया जा रहा है, ऐसे सपूत श्री नरेंद्र मोदी जी भारत और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनैतिक दलों से इसलिए अलग है, क्यों कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्र को प्रथम माना है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में दो तरह के देश होते हैं एक को भूराजनैतिक राष्ट्र कहा जाता है, भूराजनैतिक राष्ट्र का मतलब होता है एक देश है उसमें एक बॉर्डर है, उसके भीतर एक भूगोल है, वहां रहने वाली जनता है और उस पर राज करने वाली सरकारें हैं, इस देश का अस्तित्व किस पर टिका हुआ है, ऐसा देश गुलाम हो जाता है, और अपना अस्तित्व खो देता है।
उन्होंने कहा कि भारत देश को कांग्रेस के देखने की जो दृष्टि है वह राज्य और राजगद्दी में देश के प्राणों को देखते हैं, अगर हमारे प्राण लाल किले पर होता या देश की राजगद्दी में होता तो महमूद गजनी से लेकर अंग्रेजों के जाने तक एक हजार सालों तक हिंदुस्तान गुलाम रहा हम तो अभी तक मर चुके होते, गुलाम हो गए, लेकिन मरे नहीं, क्योंकि कोई सिंहासन नहीं था, लेकिन जब 15 अगस्त 1947 के बाद दिल्ली की धरती पर जब तिरंगा फहराया तो सारा हिंदुस्तान खड़ा हो गया, और 565 रियासतें विलीन करके पूरा भारत आगे चलकर अखंड भारत का निर्माण हो गया। उन्होंने कहा कि भारत भूसांस्कृतिक राष्ट्र है। पं दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद में कहा कि भूसांस्कृतिक राष्ट्र का मतलब उस देश की जमीन, उस देश का भूगोल और उस पर रहने वाला जन और उसकी संस्कृति। देश के लोग देश के लिए काम करने के लिए तब प्रेरित होते हैं जब उन्हें अपने पूर्वजों और अपनी संस्कृति पर अभिमान होता है। इस समय स्वाभिमान कूट कूट के भरा है।
पूर्व मंत्री श्री पवैया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी धाक जमाई है। आज भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस के शासनकाल में भारत को विश्व स्तर पर तवज्जों नहीं मिलती थी, लेकिन अब भारत ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान कायम की है। आज अमेरिका जैसा देश भारत के प्रधानमंत्री के लिए रेड कारपेट बिछाकर उनका स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में सफलता पाई है। कांग्रेस के शासनकाल में देश की स्थिति बदत्तर थी। किसानों, महिलाओं, आदिवासियों सहित अन्य वर्गों के लिए योजनाएं नहीं थी, किसानों को उनका सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन वर्ष 2014 के बाद से भारत ने एक नई दिशा कायम की है। हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है। आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कानून बनाए गए। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया गया, और अनुच्छेद 370 की समाप्ति की। हर क्षेत्र में देश की उन्नति और प्रगति हुई।

देश की विकास गति हुई तेज-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर विधानसभा के सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन के तृतीय सत्र में प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की और यात्रा विषय पर बोलते हुए प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि देश में श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही देश विकास की पटरियों पर तेजी से दौड रहा है। प्रधानमंत्री सड़कों का जाल और लंबी दूरी की सड़कें जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दिख रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, जनकल्याण, कोरोना के समय दुनिया को भारत ने दिखाया कि हमारे पास जो क्षमता है वह दुनिया में नहीं, मोदी जी के बिना किसी भेदभाव के हार समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अन्न योजना, स्वास्थ्य के क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र, रोजगार, उद्योग, बिजली सहित अन्य क्षे़त्रों में जो उल्लेखनीय उपलब्धियों के परिणाम हम देख रहे हैं वह निश्चित रूप से भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में ठोस कदम है। इस दौरान द्वितीय सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन विषय पर संबोधित किया।

भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है-श्री नारायण सिंह कुशवाह
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन में तृतीय सत्र में में प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की और यात्रा विषय पर बोलते हुए उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार केंद्र की सत्ता में है और 21 राज्यों में भाजपा व उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक साख में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, जिसके देशभर में 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं, जिनमें से अकेले मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 72 लाख सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 की समाप्ति को देशहित में क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनसेवा को राजनीति का माध्यम बनाया है। सरकार की ओर से 22 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड, 1.6 लाख उज्जवला कनेक्शन, और 2.7 लाख जीवन ज्योति बीमा लाभार्थियों के जरिए सीधे आमजन से जुड़ाव कायम किया गया है।

भाजपा की सबसे बड़ी पूंजी विचारधारा और विचार आधारित कार्यकर्ता है-श्री जयप्रकाश राजौरिया
ग्वालियर विधानसभा, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलनों के प्रथम सत्र में भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विचार विषय पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि जनसंघ से हमारी विचार का प्रारंभ हुआ और 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में हमारी पार्टी ने विस्तार का विशाल रूप धारण किया है। भाजपा की सबसे बड़ी पूंजी विचारधारा और विचार आधारित कार्यकर्ता है और कार्यकर्ता निर्माण में पार्टी के असंख्य व्यक्तियों ने अपना जीवन खपा दिया। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पं. अटल बिहारी वाजपेयी, ने राष्ट को प्रथम पूज्य मानते हुए मानव कल्याण को प्राथमिकता में रखते हुए पार्टी को जो विचार दिए और जो आदर्श प्रस्तुत किए हैं भाजपा आज उसी विचारधारा के अनुरूप कार्य कर रही है। जिसके परिणाम आज स्पष्ट दिखाई दे रहा है अब हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। देश की सत्ता में तीसरी बार बहुमत के साथ श्री नरेंद्र मोदी की सरकार है प्रदेशों में लगातार चुनाव जीत रहे हैं। जनता का विश्वास टूटे न यह हमारी जिम्मेदारी है।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन में द्वितीय सत्र में भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन विषय पर बोलते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने भारतीय राजनीति में जो परिर्वतन लाया है उसे खुली आंखों से तो देखा ही जा सकता है, बंद आंखों से भी महसूस किया जा सकता है। भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण समरस समाज के निर्माण, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, स्वच्छता के लिए सामाजिक क्रांति, दुनिया में भारत का सम्मान बढाने और विश्व पटल पर अपनी हर बात को स्वाभिमान के साथ रखने जैस कार्य करते हैं। देश विकास की दौड में तेजी से आगे बढ रहा है तो वहीं हर क्षेत्र के कमजोर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोडने के लिए सरकार मदद कर रही है।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा के सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री नियाज मोहम्मद ने कहा कि भारत माता का जयघोष तमाम राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं का जयघोष करते हैं, और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भारतमाता का जयघोष करता है। भारत शब्द में भौगोलिक सीमाएं छिपी हुई हैं, माता शब्द में देश की संस्कृति निहित है, और यह शब्द में इस देश की जनता का विकास, उन्नति और उसका कल्याण छिपा हुआ है।
ग्वालियर विधानसभा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री दीपक शर्मा, श्री केशव माझी, श्री राजू सेंगर, श्री गिर्राज व्यास, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री दारा सिंह सेंगर, ओम प्रकाश शेखावत, श्री अशोक शर्मा, श्री राजकुमार परमार, श्रीमती मीना सचान, श्रीमती हेमलता बुधोलिय, मंडल अध्यक्षगण श्री प्रमोद परमार, श्री लवि खंडेलवाल, श्री महेश भदौरिया, श्री योगेंद्र तोमर, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री अरुण वाजपेई मंच पर मौजूद रहे।
सम्मेलन का संचालन एड. श्री राजेन्द्र जैन ने किया।
ग्वालियर पूर्व विधानसभाके सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, श्री जय सिंह कुशवाहा, श्री महेंद्र यादव, श्री अशोक जैन, श्री कमल माखीजानी, श्री अशोक जादौन,श्रीमती सुमन शर्मा,श्री जितेंद्र गुर्जर, श्री राकेश खुरासिया, श्री रविंद्र चौहान, श्री राकेश जादौन, श्री नितेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री धीरसिंह तोमर, श्री अमित जादौन डॉ कुलदीप चतुवेर्दी श्रीमती लता सिंह, श्री राघवेंद्र कुशवाहा हमारे श्री प्रतीक तिवारी, श्री सुशील वर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री जबर सिंह, श्री शिव सिंह यादव, श्री मुकेश दुबे, श्री उमेश भदौरिया,श्री प्रवीण भारद्वाज, श्री रमाकांत महते, पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर भदौरिया ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री ध्यानेन्द्र सिंह, श्री उपेंद्र बैस, श्री अशोक बांदिल आदि उपस्थित रहे।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ,सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गंगाराम बघेल श्री राकेश माहौर, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री विवेक जोशी, श्री आशीष प्रताप सिंह राठौड़, श्री किशन मुद्गल, महामंत्री श्री विनोद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, श्रीमती विद्या थोराट, श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश सेन, जिलामीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री रविंद्र सिंह राजपूत, श्री नरेश गुप्ता, श्री बृजेंद्र सिंह जादौन ,श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री संतोष गोडयाले,
मण्डल श्री अमित बंसल, श्री सतपाल जादौन, श्री कौशलेन्द्र राजावत, श्री विनय शर्मा, श्री अमर कुटे, सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे ।
संचालन जिला महामंत्री श्री राजू पलैया ने किया