भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने सीपी कॉलोनी मुरार में किया सीसी रोड का भूमिपूजन

ग्वालियर05फरवरी2025।ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बुधवार को वार्ड 25 के लाल साहब का बगीचा, सीपी कॉलोनी मुरार में सीसी रोड का भूमिपूजन किया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीसी रोड भूमिपूजन इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस क्षेत्र के पार्षद श्री संजू परमार के विशेष योगदान से क्षेत्र के लोगों को सड़क की सौगात मिली है, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। 

उन्होंने कहा कि भूमिपूजन न केवल क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करेगा, बल्कि यहां के लोगों के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित यातायात व्यवस्था भी स्थापित करेगा। इस प्रकार के विकास कार्य पार्टी और सरकार के समर्पण को दर्शाते हैं, जो हमेशा जनता के भले के लिए काम करती है। इस अवसर पर श्री राजेश चौहान, चच्चू परमार, श्री केके पचौरी, श्री कुशलपाल भदौरिया, श्री सौरभ सिकरवार सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *