
नीमच/ग्वालियर14अप्रैल2025। नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के गांव कछाला में बालाजी मंदिर में विश्राम कर रहे 3 जैन मुनि संतों पर नशे में धुत्त बदमाशों ने बीती रात हमला किया । जिसमें संत गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही शासन और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया है।
मध्यप्रदेश के बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस घटना को लेकर x पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। उन्होने लिखा है कि नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कछला ग्राम में तीन पूज्य जैन मुनियों के साथ 13 अप्रैल की रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अभद्र घटना अत्यंत निंदनीय है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी के द्वारा उक्त घटना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के संज्ञान में लाई गई। तत्पश्चात नीमच सिंगोली पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
रात्रि में ही टीम बनाकर पुलिस द्वारा सभी 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की भाजपा सरकार अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रखती है।
आशीष अग्रवाल लिखते है कि संत, समाज की धरोहर हैं एवं मानव जाति के कल्याणकर्ता हैं। संतों के साथ अभद्र व्यवहार अशोभनीय, असामाजिक एवं अस्वीकार्य है।