
ग्वालियर18अगस्त2022। ग्वालियर के बीजेपी नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों के खिलाफ एक टिप्पणी ने न केवल भाजपा के मुसीबतें बढा दी है उधर प्रीतम लोधी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो गई है ब्राह्मण समाज ने प्रीतम लोधी के खिलाफ ग्वालियर में प्रदर्शन किया, उधर कांग्रेस नेताओं ने भी इस मामले में बीजेपी और प्रीतम लोधी को आडे हाथों लिया है। प्रीतम लोधी द्वारा की गई ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर खिलाफ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी प्रीतम लोधी के भोपाल बुलाकर समक्ष में सफाई देने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के जलालपुर गांव के रहने वाले प्रीतम लोधी वरिष्ठ बीजेपी नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार बताए जाते है
दरअसल 18 अगस्त 2022 को शिवपुरी ग्राम खरैह में आयोजित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में प्रीतम लोधी ने मंच से अपने संबोधन में ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दी। इसको लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रीतम लोधी ये कहते नजर आ रहे है कि ब्राह्मण 9 दिन की पूजा पाठ के नाम पर पागल बनाते है दान के नाम पर मठा, दूध, दही, चावल, फल, फ्रूट ले लेते है पागल बनाकर पूरा पैसा ले जाते है उल्लू बनाकर 25 हजार रूपए ले जाते है अच्छे घर की सुंदर महिलाओं के देखकर उनके घर भोजन करने की बात कहते है हमारा माल खाकर ब्राह्मण लाल पड रहे है। इस तरह की अन्य की टिप्पणियां भी प्रीतम लोधी द्वारा इस कार्यक्रम में की गई, ये वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी और प्रीतम लोधी के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है। (देखें वायरल वीडियो)
ब्राह्मण समाज में इस मामले को लेकर लगातार आक्रोश फैलता जा रहा है बीजेपी ने भी इसे समझते हुए प्रीतम लोधी को स्पष्टीकरण देने के लिए भोपाल बुलाया है प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष प्रीतम को अपनी सफाई देनी है अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी भी लिखित में दी गई है गौरतलब है कि प्रीतम लोधी बीजेपी के टिकट पर शिवपुरी से विधानसभा चुनाव भी लड चुके है।
उधर इस मामले को लेकर प्रीतम लोधी के खिलाफ शिवपुरी के रन्नौद थाना में धारा 153 ए और 505 का प्रकरण दर्ज किया गया है युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज रन्नौद जिला शिवपुरी प्रवीण मिश्रा, नगर परिषद उपाध्यक्ष रन्नौद अमित बौहरे, नीरज भार्गव, कौशलेश शर्मा की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है उधर इस मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से प्रीतम लोधी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है वहीं ग्वालियर में ब्राह्मण समाज ने एसपी आफिस के सामने प्रदर्शन किया, उनकी मांग थी कि प्रीतम के खिलाफ ग्वालियर में एफआईआर दर्ज की जाए।
उधर प्रीतम लोधी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी बात को तोड मरोडकर बताया जा रहा है उन्होने बात मिर्ची बाबा, आसाराम और राम रहीम जैसे बाबाओं के लिए कही थी उनको राजनैतिक रूप से टारगेट किया जा रहा है जबकि उनकी मंशा ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंचाने की नही थी ब्राह्मण समाज उनके लिए पूज्यनीय है
उज्जैन के महाकाल मंदिर में युवा मोर्चे के पदाधिकारियों के हंगामे का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि प्रीतम लोधी की इस ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी ने बीजेपी की मुसीबतें बढा दी है और बीजेपी नेता इस मामले में कुछ कहने के बजाए बैकफुट पर नजर आ रहे है कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया है देखना है बीजेपी अब इस मामले में कैसे डैमेज कंट्रोल करती है।