भाजपा सरकार ने बढाया विश्व में भारत का मानः कैलाश विजयवर्गीय

ग्वालियर13सितंबर2023। ग्वालियर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है की 2014 से आयी बीजेपी नीत सरकार के बाद से विश्व में भारत का मान बढ़ा है पहले जहाँ गिनती के बढ़े देश बैठकर किसी भी समस्या पर अपना फैसला कर लेते थे अब बिना भारत के विचार सुनने से पहले कोई भी फाइल बंद नहीं होती है

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।  उन्होंने कहा की जी 20 के दौरान भारत ने उसके एजेंडे पर सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित कराने से भारत की साख और बढ़ी है उन्होंने कहा की इस प्रस्ताव में अलगाववाद और आतंकवाद को अंडर लाइन कर प्रमुखता से रखा गया था।

विजयवर्गीय ने 2003 और 2023 की सरकारों की तुलना करते हुए आकड़ों के साथ कई विकास कार्यों को गिनाया। उन्हांेने बताया कि 2003 में जब वह स्वयं पीडब्ल्यूडी मंत्री थे उस समय इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट 3571 करोड होता था वह अब बढकर 56 हजार करोड हो गया है। उस समय सडकें मात्र 60 किलोंमीटर बनती थी जो अब ग्रामीण सडक को जोडकर 5 लाख 10 हजार किलोमीटर बिना गडढे वाली बन रही है।

 उन्होंने बिजली के आंकडे बताते हुये कहा कि उस समय 5000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था जो अब 28 हजार मेगावाट हो गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं पर 5580 करोड थे जो अब 16 हजार करोड हो गये हैं। मेडीकल कालेजों को देखें तो तब केवल पांच मेडीकल कालेज थे जो अब 13 मेडीकल कालेज हो गये हैं। उद्योगों की बात करें तो पहले 5ण्62 प्रतिशत था जो अब 24 प्रतिशत हो गया है। पहले प्रति व्यक्ति आय 11718 थी जो अब एक लाख 40 हजार हो गयी है। जीडीपी 4ण्43 थी जो 23 में 16 है। देश की बात करें तो भारत की जीडीपी पहले पांच थी जो अब 7 है। वहीं विश्व बैंक तक का मानना है कि भारत की जीडीपी 7 से नीचे नहीं जायेगी।

किसानों की बात करें तो पहले साढे सात हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती थी जो अब 45 हजार हेक्टयर रकवा हो गई है। पहले इंदौर से ग्वालियर सडक मार्ग से जाने में डर सा लगता था लेकिन अब मैं स्वयं सडक मार्ग से ही इंदौर चला जाता हूं। उन्होने कहा कि इसी प्रगति को देख कर जनता जन आशीर्वाद यात्रा को अपना समर्थन दे रही है ।

विजयवर्गीय ने बताया की दुनियां में भारत की तारीफ होना गर्व की बात है ।उन्होंने कहा की एक दुर्भाग्य की बात है की देश में बना घमंडिया गठबंधन इंडि एलाइंस के मुंबई बैठक के बाद सनातन पर एक सहयोगी पार्टी ने हमला बोला , लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई वहीं कांग्रेस के ही प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खडगे के बेटे जो कर्नाटक में मंत्री है ,ने तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि की बात का सनातन पर दिये बयान का समर्थन किया।

उन्होंने कहा की भारत में मुगल से लेकर शक ने राज किया लेकिन वह भी सनातन को हिला नहीं सके। विजयवर्गीय ने कहा कि इस समय दुनियां में सनातन का डंका बज रहा है । पीएम मोदी ने योग को विश्व में पहुंचाया वही अब चन्द्रयान 3 के साथ हम चाँद पर पहुंचे और भारत का कीर्तिमान बढ़ाया है । वही मोदी के साथ लोगो का आत्म विश्वास भी बढ़ाया हैऔर वह ग्लोबल लीडर बन गये हैं।

 विश्व में फैली बीमारी कोविड में भारत ने सबसे पहले वैक्सीन टीका बनाकर विश्व को चैका दिया। वही आत्मनिर्भर भारत के तहत रक्षा क्षेत्र में जो आयात 90 प्रतिशत करता था वह अब 40 प्रतिशत रह गया है वही अब रक्षा में निर्यात 20 गुना तक बढ़ गया । उन्होंने कहा की देश में मोदी जी और प्रदेश में शिवराज जी विकास की गंगा वहा रहे है

 दिग्विजय सिंह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की उन्होंने बजरंग दल को लेकर  एक ट्वीट कर उसे हटाने से कांग्रेस का असली चेहरा स्समने आ गया है उन्होंने कहा की दिग्गी सामाजिक समरसता को तोड़ने का काम बिना सबूत के कर रहे थे । उन्होंने कहा  िकवह दिग्विजय सिंह को गंभीरता से नहीं लेते।  2018 में ग्वालियर चंबल में हार को लेकर पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है

वहीं 2018 में 2 अप्रैल की घटना द्वारा अंग्रेज चले गये लेकिन कांग्रेस के डिवाइड एंड रूल का काम किया वह उसी का परिणाम था। अब जनता कांग्रेस की नीति को समझ गयी है वह उसके झांसे में नहीं आयेगी । नेता पुत्रो के  टिकिट को लेकर उन्होंने कहा की ये निर्णय पार्टी का है ।

जी 20 के समय और बाद में खालिस्तान की धमकी को लेकर उन्होंने कहा की जी 20 में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित हुआ है कि अलगाववाद और आतंकबाद पर सभी ने सहमत होकर हस्ताक्षर किये है।
 सिंधिया के ग्वालियर चंबल में जन आर्शीवाद यात्रा में शामिल नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा की जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं को अलग अलग जगह यात्रा के लिए भेजा गया है इसलिए वह नहीं आये । उन्होंने कहा कि बीजेपी एकजुट है । भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है।

एक देश एक चुनाव के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने एक देश एक चुनाव को लेकर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि बार बार चुनावों को लेकर लगने वाली आचार संहिता में विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इसलिये एक देश एक चुनाव का सिद्धांत अपनाया जाये। कांग्रेस द्वारा जन आर्शीवाद के बाद जन आक्रोश यात्रा निकालने को लेकर पूछे प्रश्न के जबाब में विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किये गये अपने वादे पूरे नहीं करने से जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना तो किसानों का कर्जा माफ किया ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी का भत्ता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *