
ग्वालियर24नवंबर2022।मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में BJP पार्षद की उसके ही दोस्तों ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। पार्षद शैलेन्द्र कुशवाह उर्फ़ शैलू की बुधवार को मैरिज एनिवर्सरी थी। वो रात को घर पर पत्नी को केक और बच्चों के लिए कुछ खाना देकर साथ बाहर चले गए। तभी उनके दोस्तों पार्टी की कहकर ले गए, परिजनों ने आज सुबह दस बजे से आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर मुरार थाने का घेराव कर चक्काजाम किया, जो शाम 6 बजे तक चला। ये अब तक ग्वालियर का सबसे बड़ा 7 घण्टे का जाम था,यह जाम मृतक के परिजनों की 6 सूत्री मांगों के आश्वासन को मानने के बाद खत्म हुआ है। वही पार्षद की हत्या का 13 सेकेंड का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
ग्वालियर जिले में अपराधियों की धरपकड़ के बावजूद उनके होसले पस्त नहीं हो रहे, पिछले दो दिनों में जिलें में तीन सरेआम लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने के बाद एक पार्षद की हत्या कर पुलिस को फिर चुनौती दी है। मृतक सत्ताधारी पार्टी का नेता था और मुरार थाना क्षेत्र में स्थित केंटोनमेंट एरिया के वार्ड नम्बर तीन से पार्षद था, मृतक पार्षद राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह समर्थक है। मृतक की पत्नी राधा कुशवाह के मुताबिक कल उनकी मैरिज एनिवर्सरी थी, पार्षद शैलू केक लेकर आये थे उनके साथ राजेश शर्मा था, बच्चों के लिए खाने का कुछ लेकर आने का कहकर घर से चले गए फिर खाना देकर चले गए, उन्होंने कहा कि थोड़ी देर से आता हूँ लेकिन फिर लौटे नहीं। कुछ लोगों ने उनके साथ लाठियों से मारपीट की और देर रात करीब दो ढाई बजे उनकी मौत हो गई।
पत्नी राधा ने कहा कि राजेश शर्मा और भूरा तोमर भी उनके पति के साथ थे, भूरा से एक दिन पहले उनका विवाद हुआ था, रात को भी भूरा तोमर ने उनसे विवाद किया था मैंने उसे समझाया था, कुछ दिन पहले भी भूरा का विवाद हुआ था और बोलचाल बंद थी तभी से वो रंजिश पाले था, दो दिन पहले बोलने लगा था और उसी ने साथियों के साथ हत्या की है। वही परिजनों और समर्थकों ने मुरार थाने ओर बरादरी चौराहे पर 8 घंटे तक चक्काजाम किया है। जो छह मांगों को मानने के बाद खत्म हुआ है।
सुबह 10 बजे से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन चक्काजाम शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान मृतक के परिजन पार्षद की डेड बॉडी को लेकर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान मृतक के परिजनों ने लिखित में 6 मांगे प्रशासन के सामने रखी जिनमे परिवार को पुलिस सुरक्षा, सरकार से आर्थिक सहायता, मृतक पार्षद के बच्चों की निशुल्क शिक्षा,पांचों आरोपियों में से शेष चार आरोपियों की संभवतः 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है,वही आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने छावनी बोर्ड के सीईओ को प्रशासन ने पत्र लिख दिया है,इन सभी आश्वासन के बाद चक्काजाम को खत्म किया है। वहीं एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दण्डोतिया ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पांच नामजद आरोपी हैं। जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं 24 घंटे में बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जाएंगा। वहीं एडीएम ने छावनी बोर्ड के आधिकारियों को पत्र लिखा है कि अगर आरोपियों के मकान अवैध है, तो तोड़ दिए जाएं।
बहरहाल पुलिस अब आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही पुलिस ने लिखित में पीड़ित पक्ष को आश्वसन दिया है, कि 24 घंटे में सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें। लेकिन मृतक पार्षद के परिजनों और समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं है। वह अभी भी कह रहे हैं कि जब तक आरोपियों के मकानों को तोड़ा नही जाएगा,पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नही है।