भिंडःदेहात थाना पुलिस ने हफ्ते भर में कर दिया 27 लाख की चोरी खुलासा, 4 आरोपी भी शिकंजे में

देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य की सूझबूझ और नेतृत्व से मिली सफलता

भिंड18सितंबर2025। जिले के देहात थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने महज सात दिनों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 27 लाख 44 हजार 800 रुपये का मशरुका बरामद किया है। इस सफलता का श्रेय देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शाक्य के कुशल नेतृत्व, उनकी सूझबूझ और सतत प्रयासों को दिया जा रहा है।

घटना

9-10 सितम्बर की दरमियानी रात को मुख्तयार सिंह का पुरा कचौगरा निवासी फरियादी लोकेंद्र भदौरिया (पिता बलबीर सिंह भदौरिया, उम्र 24 वर्ष) के घर पर चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ले गए। मामले में थाना देहात पुलिस ने अपराध क्रमांक 523/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच और खुलासा

घटना को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक मुकेश शाक्य ने विशेष टीम गठित की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर तंत्र की मदद से जांच तेज की। लगातार दबिश और निगरानी के बाद पुलिस ने मात्र सात दिनों में चोरी की गुत्थी सुलझा ली और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  • मोनू उर्फ मानसिंह भदौरिया, पिता नरेश भदौरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी चार घर का पुरा, ग्राम कचौगरा थाना देहात, जिला भिंड।
  • राजेंद्र सिंह परिहार मिर्धा, पिता जसवंत सिंह परिहार, उम्र 60 वर्ष, निवासी सीताराम की लाबन थाना गोरमी, जिला भिंड, पुराना निवास गोल पहाड़िया, लक्ष्मीगंज, लश्कर ग्वालियर।
  • रनछोर उर्फ मकरंद तोमर, पिता सनमान तोमर, उम्र 27 वर्ष, निवासी माता का पुरा, खडियाहार थाना सिहोनिया, जिला मुरैना, हाल निवास ग्राम गोवई थाना बिजौली, जिला भिंड।
  • सुमित सिंह भदौरिया, पिता उदयभान सिंह भदौरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम कचौगरा, थाना देहात, जिला भिंड।

बरामदगी

  • सोने के आभूषण: 01 जंजीर, 02 हार, 05 अंगूठी, 01 जोड़ी टौक्स, 01 मंगलसूत्र, 08 चूड़ी, 03 नाक की वाली, 01 नाक का फूल।
  • चांदी के आभूषण: 03 जोड़ी पायल, 19 बिछिया।
  • 02 एंड्रॉयड मोबाइल।
  • नगदी 1,33,800 रुपये।
    कुल कीमत 27,44,800 रुपये।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

कार्रवाई का नेतृत्व देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शाक्य ने किया। उनकी सूझबूझ और त्वरित निर्णय क्षमता ने पूरी टीम को दिशा दी। जांच में सायबर सेल प्रभारी वैभव तोमर, उपनिरीक्षक बलराम यादव, अजय यादव, विजय शिवहरे, नागेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह समेत दर्जनों आरक्षक व प्रधान आरक्षकों ने दिन-रात मेहनत की।

टीआई मुकेश शाक्य की भूमिका

थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने न केवल आरोपियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई, बल्कि टीम के साथ लगातार फील्ड पर सक्रिय रहे। उनकी सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से ही यह संभव हो सका कि महज सात दिन में इतनी बड़ी वारदात का पर्दाफाश हो गया। जिलेभर में उनकी कार्यशैली की चर्चा है।

एसपी ने की सराहना

पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने पूरी टीम के साथ-साथ विशेष रूप से टीआई मुकेश शाक्य के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता देहात थाना प्रभारी की मेहनत और नेतृत्व क्षमता का नतीजा है। उन्होंने टीम को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *