भिण्ड पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़,10 हजार के इनामी कृष्णा के पैर में लगी गोली, दो साथियों के साथ गिरफ्तार

ग्वालियर/भिंड11जून2022।थाना मिहोना के अपराध क्रमांक 8/ 22 धारा 392 भा द वि 11/13 एमपी डीपीके एक्ट फरार व ₹10000 का इनामी बदमाश कृष्णा कुशवाह जिस पर 10 से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं इसकी सूचना पुलिस को मिली थी कि कृष्णा कुशवाहा अपने दो साथियों के साथ बारह गिरवासा से होते हुए बहुआ पुरा तरफ जा रहा है उक्त सूचना पर से थाना देहात थाना कोतवाली साइबर सेल ब बरोही थाने की टीम को सूचना पर कार्रवाई करने एवं अपराधी को पकड़ने हेतु भेजा गया था सेवढ़ा बाईपास बहुआपुरा रोड पर तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल छोड़कर फायर करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा कर सरेंडर करने के लिए कहा गया परंतु आरोपियों द्वारा पुलिस पर लगातार फायरिंग जारी रखी गई तब पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें आरोपी कृष्णा कुशवाह के दाहिने पैर में गोली लगी तथा पुलिस ने तीनों आरोपियों कृष्णा कुशवाह पुत्र जगमोहन कुशवाह निवासी लहार अजय रावत पुत्र पंजाब सिंह रावत निवासी सीयावरी थाना लांच राजा पुत्र कोमल सिंह रावत निवासी सियाबरी थाना लांच को गिरफ्तार किया है उक्त आरोपी कृष्णा कुशवाह लूट के मामले में फरार है तथा अन्य लूटों में भी संदेही है

बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर पकड़ने में निरीक्षक विनोद यादव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपेन्द्र यादव,उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह, थाना प्रभारी बरोही,SIT प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र तोमर, उपनिरीक्षक आलोक तोमर,नितेंद्र सिंह मावई,ASI सत्यवीर और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *