भिंडःATM में ‘फेविकोल ट्रिक’ से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 54 कार्ड बरामद

भिण्ड06अक्टूबर2025। उमरी थाना पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम कार्ड बदलकर खातों से लाखों रुपए ठगने में सक्रिय थे। थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत के नेतृत्व और पुलिस टीम की सतर्कता के चलते गिरोह का पर्दाफाश हुआ। जांच में सामने आया कि गिरोह अब तक करीब 20 से 25 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों से बोलेरो कार, ₹1,63,000 नगद और 54 एटीएम/क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं।

फेविकोल ट्रिक से मशीन का सेंसर कुछ घंटों के लिए हो जाता बंद

ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एटीएम मशीन को फंसाने के लिए अपने किसी एटीएम कार्ड की चिप पर फेविकोल लगाते और तीन-चार बार मशीन में डालते थे। इससे मशीन के सेंसर पर गोंद लग जाता और मशीन लगभग एक घंटे तक काम नहीं करती। इस दौरान जब कोई ग्राहक पैसे निकालने आता, तो आरोपी “मदद करने का झांसा” देकर उसका कार्ड बदल देते और पिन नंबर भी नोट कर लेते थे। इसके बाद वे तुरंत वहां से चले जाते और पास के किसी अन्य एटीएम से पैसे निकाल लेते थे।

शिकार होते थे कम सतर्क लोग
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अपने शिकार सोच-समझकर चुनते थे। उनके निशाने पर कम पढ़े-लिखे और कम जागरूक लोग होते थे, जो कार्ड बदलने की घटना तुरंत पहचान न पाते।

अंतरराज्यीय नेटवर्क और यूपी का रिकॉर्ड
गिरफ्तार चारों आरोपी पहले उत्तर प्रदेश (इटोरा, थाना मटसेना, जिला फिरोजाबाद) में इसी तरह की ठगी कर चुके थे। यूपी पुलिस के रिकॉर्ड के बाद इन्होंने भिण्ड, मुरैना, इटावा, धौलपुर और आसपास के जिलों में इसी तरह की वारदातें की।

घटना का क्रम और गिरफ्तारी
15 सितंबर को उमरी निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि सेन्ट्रल बैंक के एटीएम में तीन युवकों ने उसकी मदद का झांसा देकर ₹36,000 निकाल लिए। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध बोलेरो कार दिखाई दी। थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित की। एसपी भिण्ड डॉ. असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक और उप पुलिस अधीक्षक दीपक तोमर के मार्गदर्शन में 5 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार में बैठे चारों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार चारों आरोपी और उनके अपराध
गौरव सिंह, राजेश यादव, मनोज लोधी और सलीम खान आरोपी है। इन चारों पर विभिन्न जिलों में धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों ने भिण्ड, मुरैना, इटावा, अम्बाह, पोरसा, कोतवाली, स्टेशन रोड मुरैना आदि में ठगी की वारदातें स्वीकार की हैं। कुल मिलाकर 30 से अधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है, जिनमें से 15 में प्रकरण दर्ज हैं।

जप्त सामग्री
नकद ₹1,63,000, 54 एटीएम/क्रेडिट कार्ड (विभिन्न बैंकों के), बोलेरो कार क्रमांक UP 80 HD 1961।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
थाना उमरी की इस सफल कार्रवाई में अग्रणी भूमिका निभाने वालों में थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत प्रमुख रहे, साथ ही थाना बरोही प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, साइबर सेल के उपनिरीक्षक वैभव तोमर और उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक सोनेन्द्र राजावत और प्रधान आरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह शामिल थे; आरक्षियों में आनन्द दीक्षित, राहुल यादव, हरपाल चौहान, पवन यादव, शैलेन्द्र, सचिन यादव, सोनू दुबे, प्रशान्त नरवरिया, आलेश सिंह, विशाल यादव, विकास चौहान, राहुल तोमर, राजबहादुर सिंह एवं रविन्द्र उपाध्याय ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भिण्ड पुलिस की जनता से अपील
एटीएम से पैसे निकालते समय किसी अजनबी की मदद न लें। पिन डालते समय कीपैड ढकें। कार्ड बदलने की शंका हो तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध गतिविधि दिखे तो 112 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *