भारत जोडो यात्रा का नाम कांग्रेस बचाओ यात्रा रखने की जरूरत है, यात्रा के एमपी में आते ही सलूजा और मेवरा टूट गए-भाजपा नेता वेदप्रकाश

ग्वालियर26नवबंर2022।राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा निकालकर बीजेपी के खिलाफ अभियान जरूर चला रहे है लेकिन असलियत ये है कि राहुल गांधी और कांग्रेस अपने ही नेता और कार्यकर्ताओं को जोडकर नही रख पा रही है यही वजह है कि उनकी यात्रा के एमपी में प्रवेश के साथ ही कमलनाथ के बेहद खासमखास कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा और उनके बाद बाबूलाल मेवरा अब कांग्रेस के नही रहे, वो अब बीजेपी में है इससे कांग्रेस और राहुल गांधी को इस यात्रा की सफलता का अंदाजा लगा लेना चाहिए। ये कहना है कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेदप्रकाश शिवहरे का।

वेदप्रकाश शिवहरे ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा असफल यात्रा है लेकिन इसकी असफलता का ठीकरा राहुल गांधी के सिर न फूटे, इसलिए कांग्रेस यात्रा के दौरान तमाम अर्नगल आरोप बीजेपी पर लगा रही है। इसी यात्रा के दौरान राजस्थान में मुख्यंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच जमकर युद्ध हो रहा है ये पूरा देश देख रहा है लिहाजा कांग्रेस को पहले खुद को ही एकजुट करने का उपाय ढूंढने होंगें, देश की चिंता बाद करें।

शिवहरे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने देश को जोडने के लिए क्या किया, यही वजह के अब कांग्रेस साफ होती जा रही है लिहाजा कांग्रेस नेताओं को भारत जोडो यात्रा का नाम कांग्रेस बचाओ यात्रा रखने की जरूरत है। वैसे भी गुजरात और हिमाचल के चुनाव से कांग्रेस की स्थिति सबके सामने और पूरी तरह आ जाएगी। वेदप्रकाश शिवहरे ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले चुनाव में भी बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी। ऐसी यात्राओं के जरिए जनता का केवल मनोरंजन हो रहा है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *