ग्वालियर22जून2023। श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर द्वारा अमरनाथ यात्रा मार्ग मनीग्राम बेसकैम्प में प्रति वर्ष जो भंडारा लगया जाता है, उसके लिए ग्वालियर के बाजारों एवं धर्मप्रेमीजनों से एकत्र रसद सामग्री के ट्रक का बैडबाजे एवं उल्लास के साथ शहर की सड़कों पर भव्य चलसमारोह निकाला गया।
चल समारोह अचलेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर दाल बाजार, लोहिया बाजार दोंलतगंज बाबा सराफा होते हुये छत्री मंडी स्थित देववन पहुचा। रसद सामग्री को अलग अलग पैकिग करके रखा गया। समिति के सेवादारों द्वारा सामान की लिस्ट वनाकर रसद सामग्री को कट्टो में पैक कर ट्रक में लोड किया गया। चल समारोह में बाबा बरफ़ानी हर हर महादेव सेवा समिति, ग्वालियर के सेवादार बाबा अमरनाथ जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों एवं विभिन्न फर्मों की ओर से श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति द्वारा अमरनाथ यात्रा मार्ग स्थित मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाए जाने वाले अटूट भंडारे एवं शेल्टर के लिए सामग्री से लेकर विभिन्न प्रकार से सहयोग दिया।
इस अवसर पर दंदरौआ महाराज श्री रामदास जी, विधायक श्री प्रवीण पाठक, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सर्वश्री सुनील शर्मा, मितेंद्र दर्शन सिंह, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के अलावा पदाधिकारीगण समिति के संरक्षक महेंद्र भदकारिया, संरक्षक होतम सिंह गुर्जर, संरक्षक रामशरण गुप्ता, अध्यक्ष लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील शिवहरे, सुनील बिरला, नीरज उपाध्याय, कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा, श्याम लहारिया राजेश सिकरवार, नीरज उपाध्याय, पन्नालाल गौड कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा, पीयूष अग्रवाल, अशोक राणा, मनोज वाल्मीकि, नीरज शिवहरे, मनीष अग्रवाल गौरव नागवानी राहुल गुप्ता,गजेंद्र शर्मा राम नरेश विश्वकर्मा मनोज श्रीवास बब्बल शिवहरे, अशोक राणा भीम बहादुर क्षेत्री आदि शामिल रहे सभी सदस्यों ने एक दुसरे को भडारे की शुभकामनाएँ दी।
इनके अलावा श्री गिर्राज सेवा मंडल की ओर से भी चल समारोह का भव्य आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने समिति को ५१,००० रुपए का चैक भेंट किया। इसमें मनोज अरोरा, प्रकाश दुबे, प्रदीप जैन, अजय अग्रवाल व समिति के सभी सेवादारों का सहयोग रहा।