
ग्वालियर27फरवरी2024। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच को मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पब्लिक रिलेशन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद द्वारा जयपुर में किया गया और वहां ग्वालियर ब्रांच पदाधिकारियों अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा सहित सीए अजीत बंसल उपाध्यक्ष, सीए निधि अग्रवाल सिकासा चेयरपर्सन,सीए समर्थ दोनेरिया इमिडीएट पास्ट चैयरमेन को यह अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ग्वालियर ब्रांच द्वारा वर्ष 2023-24 में शहर के सीए मेंबर्स और स्टूडेंट्स के लिए अनेक नए कार्य किए जिसमें ब्रांच की नई वेबसाइट, नई बिल्डिंग का कार्य,सिटी सेंटर स्थित बिल्डिंग का नवीनीकरण,कैरियर काउंसिलिंग,मासिक न्यूज़लेटर, आई टी क्लासेस, ओरिएंटेशन, जी एम सी एस क्लासेज,वित्तीय जागरूकता,पौधरोपण,गौ सेवा,इंडोर आउटडोर गेम्स,नए विषयों पर स्टडी सर्किल सेमिनार इत्यादि कार्यो को किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में सेंट्रल कॉउन्सिल के सदस्य सीए प्रकाश शर्मा,सीए अनुज गोयल,सीए अभय छाजेड़,सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीए रोहित रूवाटिया सहित मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के चैयरमेन सीए किशोर हेमराज बरडिया,उपाध्यक्ष सीए नितिन गुप्ता,सचिव सीए कीर्ति जोशी,कोषाध्यक्ष सीए अंकित सोमानी,सीए मनीषा बियानी एक्स -ऑफिसियो सदस्य,सीए अनिल यादव इत्यादि मौजूद रहे।