ग्वालियर। चार साल से ठाठीपुर थाना क्षेत्र के हत्या प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप राणा को बेलगढ़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोढ़ी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आगे की कार्यवाही के लिए ठाठीपुर पुलिस को सौंप दिया है।
बेलगढा थाना प्रभारी अजय सिकरवार ने बताया कि मुताबिक आरोपी के खिलाफ थाना ठाठीपुर में अप. क्र. 219/21 धारा 147, 302, 307, 120(बी) भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। आरोपी कुलदीप राणा निवासी मस्तूरा हत्या के बाद से फरार था और लोढ़ी तिराहे पर काले रंग की ब्रेज़ा कार में छिपा हुआ था।थाना प्रभारी बेलगढ़ा उनि. अजय सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे अग्रिम कार्रवाई हेतु ठाठीपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी ठाठीपुर निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी बेलगढ़ा अजय सिकरवार, उनि. के.के. पाराशर, प्र.आर. आदिराम, आरक्षक राजेश राजावत, विष्णु जादौन, धीरज राठौर, जितेन्द्र कुशवाह और संदीप की विशेष भूमिका रही।