
ग्वालियर07मार्च2024।ग्वालियर के आबकारी विभाग में गडबडियों को छिपाने में महारत हासिल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है आलम ये है कि ग्वालियर के सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से संचालित हो रहे बीयर बार की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगे जाने पर भी नही दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के फूलबाग इलाके में संचालित कारोबार बीयर बार की परमीशन के संबंध में कुछ समय पहले लोकसूचना अधिकारी, कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी दिसंबर माह में मांगी गई जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से नही दी गई, जबाब दिया गया कि इस तरह की जानकारी सूचना के अधिकार में नही दी जा सकती। जब इस संंबंध में पत्राचार कर पूछा गया कि किस नियम के तहत ये जानकारी नही दी जा सकती, तो इसका कोई जबाब लोकसूचना अधिकारी द्वारा नही दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक नियम विरूद्ध तरीक से संचालित हो रहे कारोबार बीयर बार को दी गई परमीशन में भारी गडबडियां हुई है बताया जा रहा है कि इन गडबडियों में सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में पदस्थ जांचकर्ता अधिकारी से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की मिलीभगत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है यही वजह है कि अधिकारी अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए सूचना के अधिकार के तहत भी जानकारी नही दे रहे है।
बताया जा रहा है कि इस बीयर बार की परमीशन के सारे काम केवल कागजों में ही पूरे हो गए, जबकि मौके पर भारी अनियमितताएं है इसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों और बीयर बार संचालक के बीच मोटे सुविधा शुल्क के लेनदेन की खबरें भी सामने आ रही है।