ग्वालियर03फरवरी2023। ग्वालियर क्या पूरे मध्यप्रदेश में आजकल एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। यह शादी का कार्ड है पूर्व बसपा नेता और आजकल मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की पुत्री निधि का। जिसका विवाह आगामी 5 फरवरी को ग्वालियर से है।
कार्ड की विशेषता बरैया की पुत्री के इस विवाह कार्ड की विशेषता यह है कि इसमें संविधान बचाने लोकतंत्र बचाने और सबको बराबरी का हक देने का संदेश दिया जा रहा हैं। कार्ड पर देवी, देवताओं व भगवान गणेश जी की जगह संत रविदास, छत्रपति शाहू जी महाराज, भगवान बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र हैं।हालांकि ऐसा नहीं है कि फूल सिंह बरैया ने यह पहली बार ऐसा कार्ड छपवाया हैं। इससे पहले एक वर्ष पूर्व अपनी बड़ी पुत्री की शादी में भी उन्होंने ऐसा ही आमंत्रण पत्र छपवाया था। कार्ड को लेकर फूल सिंह बरैया और उनके समर्थकों का कहना है कि हमने शादी के जरिये देश और संविधान के लिये सही संदेश देने की पहल की हैं। इसीलिये हमने बिटिया निधि की शादी भी रविदास जयंती पर की है। हम चाहते है कि देश में सभी बराबरी पर हो, कोई उंच-नीच न हो और सब मिल जुल कर रहें।