बन्हेरी संरपच विक्रम रावत हाईप्रोफाइल हत्याकांड मामलाः 5 हजार का इनामी राजवीर अरेस्ट, पडाव पुलिस की कार्यवाही

ग्वालियर20अगस्त2025। ग्वालियर पुलिस ने सरपंच विक्रम रावत की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी, जिस पर पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित था, को बौद्ध नगर, गुढ़ा से पकड़ा गया। पुलिस इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 2023 की है जब विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना पड़ाव में अप.क्र. 591/23 धारा 302, 147, 148, 149, 150B, ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

थाना प्रभारी पड़ाव आलोक परिहार ने बताया कि 19 अगस्त, 2025 को थाना पड़ाव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस हत्याकांड का फरार आरोपी राजवीर उर्फ राजू रावत अपने चचिया ससुर के घर बौद्ध नगर, गुढ़ा में आने वाला है। जिसके बाद वो एक टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे। पुलिस टीम को वहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत घेरकर पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम राजवीर उर्फ राजू रावत (29), निवासी ग्राम बन्हेरी, थाना आरौन, जिला ग्वालियर बताया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी पर पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह परिहार, उनि संतोष भदौरिया, प्रआर सतेन्द्र चौहान, आर चंद्रशेकर, आर रवि यादव और आरक्षक चालक राधवेन्द्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *