
ग्वालियर 07 दिसम्बर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कार्यालय प्रमुखों को लिखित में निर्देश जारी किए हैं कि निर्वाचन कार्य समाप्ति तक अपने अधीनस्थ किसी भी शासकीय सेवक को अवकाश स्वीकृत न करें और न ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दें। अपरिहार्य कारणों से यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को अवकाश पर जाना आवश्यक हो तो उनका आवेदन कार्यालय प्रमुख के मतांकन सहित अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा को प्रस्तुत करें। उनकी अनुमति के पश्चात ही अवकाश पर जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्य सम्पन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसलिए कोई भी शासकीय सेवक बगैर अनुमति के मुख्यालय न छोड़े।