ग्वालियर के चिड़ियाघर से बुरी खबर, सफेद टाईगर के एक और शावक की मौत, पिछले माह भी हुई थी एक शावक की मौत

ग्वालियर11अक्टूबर2023। ग्वालियर चिड़ियाघर से आज फिर दुखद खबर आई है। सफेद शेरनी मीरा के एक और मादा शावक की मौत हो गई है। पांच महीने की सफेद मादा शावक की आज दोपहर मौत हो गई। मादा शावक बीते एक सप्ताह से बीमार थी, मंगलवार से मादा शावक की किडनी और फेंफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते उसे ऑक्सीजन पर रखा गया था, लेकिन बुधवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। चिड़ियाघर और वन विभाग ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से शावक का PM कराया और चिड़ियाघर में अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्वालियर चिड़ियाघर में बुधवार दोपहर एक और मादा शावक की मौत हो गई। पांच महीने की मादा शावक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। बीते एक सप्ताह से मादा शावक बीमार थी, विशेषज्ञ डॉक्टर मादा शावक का इलाज़ कर रहे थे। लेकिन सेहत बिगड़ने के चलते उसने बीते 2 दिन से खाना पीना छोड़ दिया था, सांस लेने तकलीफ़ होने के चलते कल से मादा शावक को ऑक्सीजन पर रखा गया था। आज मादा शावक के फेंफड़े और किडनी ने काम करना पूरी तरह बंद कर दिया था, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया। चिड़ियाघर प्रबन्धन ने वन विभाग को मादा शावक की मौत की जानकारी दी। बुधवार दोपहर बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मादा शावक का पोस्ट मार्टम किया।

प्रारंभिक तौर पर विशेषज्ञों ने शावक की मौत की वजह लंग्स और किडनी फैल होना बताया है। वही मादा शव की मौत की विस्तृत वजह पीएम रिपोर्ट में सामने आएगी। विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण के बाद मादा शावक का अंतिम संस्कार चिड़ियाघर में ही किया गया। आपको बता दें कि इस मादा शावक को चिड़ियाघर की सफेद शेरनी मीरा ने जन्म दिया था। मीरा ने अप्रैल महीने में कुल तीन शावकों को जन्म दिया था। जिनमे से एक मादा शावक की मौत 21 सितंबर को हुई थी वहीं आज दूसरी मादा की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *