
ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव की ग्वालियर पदस्थापना के बाद उनके निर्देशन में लोकायुक्त ने मुरैना में एक पहली कार्यवाही को अंजाम दिया है। लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने मुरैना में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ जगदीश चंद्र वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा निवासी गोपीनाथ की पुलिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जगदीश चंद्र वर्मा फरियादी सुरेश चंद्र कटारे पुत्र गणपति जाटव निवासी सबलगढ जिला मुरैना से 10 हजार रूपए की रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त से मिला जानकारी के मुताबिक आदिम जाति कल्याण विभाग हितग्राही मूलक योजना के तहत बिजली के ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए अनुदान शासन की तरफ से दिया जाता है इस ट्रांसफार्मर की राशि निकलवाने के लिए जगदीश चंद्र वर्मा 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा था जिसके बाद फरियादी सुरेश चंद्र ने लोकायुक्त एसपी को इसकी शिकायत की। जिसके बाद आज आरोपी अपने दफ्तर में ही फरियादी से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव का कहना है कि यदि कोई शासकीय व्यक्ति अपने पद का दुरूपयोग करते हुए आम व्यक्तियों से शासन से जुडे कामों के लिए अनुचित या रिश्वत की मांग करते है तो वे इसकी शिकायत बिना संकोच लोकायुक्त कार्यालय में कर सकते है
गौरतलब है कि वर्तमान में रामेश्वर यादव एसपी लोकायुक्त ग्वालियर के साथ ही सागर एसपी लोकायुक्त का प्रभार भी संभाल रहे है ग्वालियर से पहले श्री यादव एसपी लोकायुक्त सागर का पद संभाल रहे थे।