सागर/ग्वालियर22अगस्त2023। उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कराने के एवज में सीएम राइज स्कूल के पीटीआई बाबू को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने धरा है। आरोपी 5 हजार की रिश्वत ले रहा था। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि देवी दयाल साहू अतिथि शिक्षक वर्ग 1 सीएम राइज स्कूल खरगापुर ने अरुण कुमार जैन पीटीआई सीएम राइज स्कूल खरगापुर से जुलाई महीने की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कराने के लिये संपर्क किया था।
हस्ताक्षर कराने के एवज में अरूण ने देवी दयाल से 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी जानकारी लोकायुक्त पुलिस को दी गई। योजनानुसार लोकायुक्त पुलिस ने आज से देवीदयाल ने रिश्वत की राशि 5 हजार अरूण को दी तो उसे धर लिया गया। लोकायुक्त पुलिस आरोपी अरूण के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में डीएसपी मंजू मैडम, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक महेश हजारीए आरक्षक नीलेश पाण्डेय, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक आशुतोष व्यास की सराहनीय भूमिका रही।