
ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने भिंड जिले की मौ तहसील के एक राजस्व विभाग के बाबू को 20, हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बाबू ने जमीन के नामांतरण के एवज में 30,हज़ार की डिमांड कर रहा था। जो पहली किस्त में 20,हज़ार मांगे थे। लेकिन जैसे ही उसने 20,हज़ार की रिश्वत ली। लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दरअसल राजस्व विभाग का बाबू श्रीकृष्ण बोहरे भिंड जिले की मौ तहसील में पदस्थ है और ग्वालियर में का रहने वाला है। श्री कृष्ण ने हरिसिंह राणा से उसकी परिवारिक जमीन के नामांतरण के एवज में 30,हज़ार हजार रुपये की रिश्वत के डिमांड की थी। रिश्वत की राशि लेने के लिए पहले तो उसने ग्वालियर के घर पर बुलाया। फिर उसके बाद उसने स्थान परिवर्तन करके उसे हॉस्पिटल में बुला लिया। जहां पर वह वह अपनी आंखों को दिखाने गया था। लेकिन जैसे ही उसने 20, हज़ार की रिश्वत हरि सिंह से ली। उसी समय लोकायुक्त की पुलिस ने उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।