जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले एवं रामबन त्रासदी में मृतकों को बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति ने दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर22अप्रैल2025।मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगांव् स्थित बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले में मृतक लोगों एवं रामबन त्रासदी में मृतक लोगों को बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी एवं अचलेश्वर महादेव से मृतकों के लिए प्रार्थना की |
पदाधिकारियों से हुयी बातचीत में उन्होंने बताया , जहाँ अमरनाथ यात्रा की तैयारियाँ चल रही हैं उसी समय यह आतंकी हमला चिंताजनक है , जम्मू से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला राष्ट्रिय राजमार्ग 44 भी प्राकर्तिक आपदा के चलते ध्वस्त हो गया है | जिससे श्रद्धालुओं में डर का माहौल बन गया है एवं अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में भारी चिंता और असमंजस देखने को मिल रहा है |
समिति के महेंद्र भदकारिया , लोकेश शर्मा , पन्नालाल गौड़ ,सुनील शिवहरे, गौरव नागवानी , श्याम लहारिया , अशोक राणा , रमेश बाबा , तेजेन्द्र गर्ग समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *