ग्वालियर22अप्रैल2025।मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगांव् स्थित बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले में मृतक लोगों एवं रामबन त्रासदी में मृतक लोगों को बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी एवं अचलेश्वर महादेव से मृतकों के लिए प्रार्थना की |
पदाधिकारियों से हुयी बातचीत में उन्होंने बताया , जहाँ अमरनाथ यात्रा की तैयारियाँ चल रही हैं उसी समय यह आतंकी हमला चिंताजनक है , जम्मू से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला राष्ट्रिय राजमार्ग 44 भी प्राकर्तिक आपदा के चलते ध्वस्त हो गया है | जिससे श्रद्धालुओं में डर का माहौल बन गया है एवं अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में भारी चिंता और असमंजस देखने को मिल रहा है |
समिति के महेंद्र भदकारिया , लोकेश शर्मा , पन्नालाल गौड़ ,सुनील शिवहरे, गौरव नागवानी , श्याम लहारिया , अशोक राणा , रमेश बाबा , तेजेन्द्र गर्ग समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे |
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले एवं रामबन त्रासदी में मृतकों को बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति ने दी श्रद्धांजलि
