मनीगाम की जगह बालटाल बैस कैंप में भंडारा लगायेगी बाबा बर्फानी समिति ग्वालियर

ग्वालियर 22दिसंबर2024।श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर की बैठक आयोजित की गयी जिस में यह निर्णय लिया गया है कि अमरनाथ यात्रा 2025 का लंगर मार्ग मनीगाम बैस कैंप की जगह बालटाल बैस कैंप पर लगाया जाये , इस विषय में समिति संरक्षक महेंद्र भदकारिया रामशरण गुप्ता बृज कटारिया श्याम सिंह तोमर अध्यक्ष लोकेश शर्मा उपाध्यक्ष श्याम लहरिया कोषाध्यक्ष भरत ढींगरा सचिव पन्नालाल गौड़ अमरनाथ श्राइन बोर्ड से चर्चा करेंगे |
गौरव नागवानी ने बताया कि इस पर सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की है , सभी सदस्यों ने अमरनाथ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बालटाल बैस कैंप पर भडारा लगाया जायेगा जिसमे उनके रूकने व खाने पीने की सु्विधा दी जाएगी |

ग्वालियर के भक्तो को सेवा करने का अवसर मिलेगा समिति द्वारा समस्त सदस्यों को जनवरी माह से2025 अमरनाथ भडारे की तैयारियो करने का संकल्प लिया गजेंद्र शर्मा , राहुल गुप्ता , बब्बल शिवहरे जी ने कहा कि फरवरी माह के दुसरे सप्ताह में एक पांच सदस्यों का दल परमिशन के लिये श्रीनगर जायेगा अशोक राणा अनुराग दुवे मनीष शर्मा सुरेश कुशवाह दिलीप सिंह यादव आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *