जनमित्र केन्द्रों पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड 

ग्वालियर20 नवम्बर 2024 – केन्द्र शासन की योजनानुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुर्जुग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, जिसको लेकर नगर निगम ग्वालियर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व जनमित्र केन्द्रों पर नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर भी पात्र बुजुर्ग नागरिकों के  आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है

  नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व जनमित्र केन्द्रों पर नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर भी पात्र बुजुर्ग नागरिकों के  आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त डॉ प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा जनमित्र केन्द्र आमखो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित मलिने पर नोटिस जारी कर 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए एवं क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 12 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति देखी तथा निर्देशित किया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड तेजी से बनायें। क्षेत्रीय कार्यालय पर आने वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 6 एवं 09 अंतर्गत जनमित्र स्टाफ और प्रभाई श्री राघवेंद्र द्वारा घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया। जनमित्र कैंटोनमेंट कर्मचारियों द्वारा घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।  साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 25 में घर घर जाकर 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *