
भोपाल से गूगल मीट से अधिकारियों को दिलाया प्रशिक्षण
ग्वालियर 21 दिसम्बर 2020/ भवन निर्माण अनुमति में निर्धारित समय सीमा से भी अधिक समय तक प्रकरण लंबित होने को लेकर आज सोमवार को निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सैना एवं निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने भवन शाखा के सभी अधिकारियों व इंजीनियरों की बैठक ली तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि ऑटोमेटेड बिल्डिंग एप्रूवल सिस्टम-2 से हर हाल में निर्धारित समय सीमा में प्रकरण का निराकरण हो जाना चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भवन शाखा के सभी इंजीनियरों को भोपाल के विशेषज्ञों द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिलाया गया।
सिटी प्लानर श्री पवन सिंहल ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन निर्माण अनुमति के प्रकरणों में देरी होने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है, जिसको लेकर आज सोमवार को निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सैना एवं निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने भवन शाखा के सभी अधिकारियों व इंजीनियरों की बैठक ली। बैठक में बताया कि बिना किसी उचित कारण के भवन निर्माण अनुमति के प्रकरण लंबित नहीं रहने चाहिए। हर हाल में समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना सभी संबंधित अधिकारी करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान भवन शाखा के सभी इंजीनियरों के डाउट क्लीयर कराने के उददेश्य से भोपाल स्थित मुख्यालय के विशेषज्ञों द्वारा गूगल मीट के माध्यम से भवन निर्माण अनुमति को लेकर ऑटोमेटेड बिल्डिंग एप्रूवल सिस्टम-2 पद्वति की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी इंजीनियरों की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया। वहीं प्रशिक्षण के उपरांत सिटी प्लानर श्री पवन सिंहल ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि ऑटोमेटेड बिल्डिंग एप्रूवल सिस्टम-2 पद्वति से भवन निर्माण अनुमति की प्रक्रिया पिछले वर्ष नवंबर माह से प्रारंभ की गई थी जिसमें नवंबर 2020 तक कुल 675 प्रकरणों की स्वीकृत इस पद्वति से दी गई थी। जबकि वर्तमान में दिसम्बर 2020 में लगभग 1 सैकडा प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही 12 अर्किटेक्ट के आवेदन लंबित पडे थे, उन्हें भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।