ऑडिटर्स को स्टैंडर्ड्स का पालन करते समय रहना चाहिए सजग:सीए जयंत शर्मा

ग्वालियर21दिसंबर2024।द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सीए मेंबर्स के लिए अंकेक्षण मानकों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सीए राहुल मित्तल ने किया।अध्य्क्ष सीए अजीत बंसल ने सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीए जयंत शर्मा रहे।श्री शर्मा ने बताया कि कंपनियों के ऑडिट में जॉइंट ऑडिटर होने की दशा में हर ऑडिटर की एक दूसरे के काम को लेकर प्रथक से जिम्मेवारी होगी।
साथ ही ऑडिट स्टैण्डर्ड के अंतर्गत प्रिंसिपल ऑडिटर कंपोनेंट ऑडिटर की राय को बिना किसी आधार के स्वीकृत नहीं करेगा बल्कि अपने पेशेवर ज्ञान एवं क्षमता का उपयोग कर वेरिफाई करना भी जरूरी होगा।
कार्यक्रम के अंत में ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।
इस मौके पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए अजीत बंसल,उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा,सचिव सीए राहुल मित्तल,सिकासा चैयरमेन सीए समर्थ दौनेरिया एवं पास्ट चैयरमेन सीए सचिन गुप्ता के साथ सीए राममोहन गुप्ता,सीए हेतम सिंह,सीए अमित सिंघल, सीए सुमित निगम,सीए स्निग्धा निगम,सीए पूजा श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *