
ग्वालियर21दिसबर2024।द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सीए मेंबर्स के लिए कोऑपरेटिव बैंक ऑडिट पर स्टडी सर्किल मीटिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सीए राहुल मित्तल ने किया।अध्य्क्ष सीए अजीत बंसल ने सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीए नरेश कुमार शर्मा रहे।श्री शर्मा ने बताया कि कोऑपरेटिव बैंक्स के ऑडिट करते समय आर बी आई के नियमों मानकों के साथ साथ नाबार्ड एवं कोऑपरेटिव सोसायटी एक्ट के अनुपालन भी सुनिश्चित करना जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया एवं मुख्य वक्ता को रामचरितमानस भेंट कर उनका अभिवादन भी किया।
इस मौके पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए अजीत बंसल,उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा,सचिव सीए राहुल मित्तल,सिकासा चैयरमेन सीए समर्थ दौनेरिया एवं पास्ट चैयरमेन सीए सचिन गुप्ता के साथ सीए हेतम सिंह,सीए अजय अरावतीया,सीए राकेश अग्रवाल,सीए सुमित निगम,सीए स्निग्धा निगम,सीए संदीप,सीए कपिल आहूजा,सीए अनंत,सीए अमित अग्रवाल,सीए राहुल गुप्ता एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।