ग्वालियर29 नवम्बर 2024 – नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्ति कर जमा करने के लिए निरंतर अभियान चलाकर बड़े बकायदारो पर संपत्ति कर जमा करने की कार्रवाई की जा रही है। संपत्ति कर जमा न करने पर उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। जिसके तहत आईआईटीटीएम संस्थान द्वारा 2 करोड 09 लाख 68 हजार 141 रूपये बकाया सम्पत्तिकर न जमा करने पर ऑडिटोरियम सील किया गया।
उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्ति कर वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से संपत्ति कर जमा करने की अपील करने के साथ ही वसूली भी की जा रही है। जिसके तहत आज भारतीय पर्यटन एंव यात्रा प्रबंधन संस्थान ग्वालियर पर 20968141 रूपये बकाया सम्पत्तिकर होने पर उक्त संस्थान के ऑडिटोरियम को सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री महेन्द्र शर्मा, दौरान मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन, सम्बन्धित संपत्तिकर कर संग्रहक एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।