ग्वालियर/सागर27दिसंबर2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर के नीचे लाल घेरे में खडा ये शख्स सहाकारिता विभाग का आडीटर रमेश प्रसाद कोरी है जो 15 हजार की रिश्वत लेेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। हांलाकि इसने मांगे 20 हजार रूपए थे।
सागर के लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई की ओर से लगातार कार्यवाही चल रही हैं इसी क्रम में ये रिश्वतखोर अधिकारी पकड़ा गया है।
आवेदक जीवन लाल पटेल प्रभारी समिति प्रबंधक सहकारी समिति खिरिया मड़ला जिला दमोह ने शिकायत की थी कि आवेदक की सहकारी समिति खिरिया मड़ला में ऑडिट करने और उसमें कोई आपत्ति नहीं निकालने के एवज में आरोपी द्वारा 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी लेकिन इसके बाद 15 हजार रूपए में सौदा तय हो गया। इसके बाद आज सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय जिला दमोह में आरोपी रमेश प्रसाद कोरी अंकेक्षण अधिकारी(आडीटर )सहकारिता विभाग दमोह आज रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया।
कार्यवाही करने वाले दल में उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, निरीक्षक के पी एस बैन लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।
लोकायुक्त एसपी सागर योगेश्वर शर्मा ने बताया है कि सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है ।