ग्वालियर में सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करना पुलिस को महंगा पड़ गया।जहां सटोरियों की गैंग ने पुलिस पार्टी पर छतों से पत्थरों से हमला कर दिया।इस घटना में कंपू थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर सौरभ श्रीवास्तव को पत्थर लगने से सर में गंभीर चोटें आई हैं उन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के मुताबिक कंपू थाना इलाके के गड्ढे वाले मोहल्ले में सटोरियों का गैंग लंबे समय से सट्टे का कारोबार चला रहा है।जिस पर कार्रवाई करने कंपू पुलिस टीम बनाकर सट्टा माफिया के ठिकाने पर दबिश देने पहुंची थी लेकिन सट्टा माफिया के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने पुलिस पर हमला करने से भी गुरेज नहीं किया लिहाजा जैसे ही पुलिस सट्टे के अड्डे पर पहुंची वैसे ही घात लगाए बैठे सटोरियों की गैंग ने छतों से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए,टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों ने तो भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन सब इंस्पेक्टर सौरभ श्रीवास्तव पत्थर के हमले से घायल हो गए पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 307 सहित बलवे की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।लेकिन जिस तरह से सट्टा माफिया ने पुलिस को निशाना बनाया है,उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।