सहायक स्वच्छता अधिकारी, डब्ल्यू.एच.ओ,राजस्व कर संग्रहक का कटा वेतन,कारण बताओ नोटिस का नहीं दिया संतोषजनक जबाब

ग्वालियर04 दिसम्बर 2024 – कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव द्वारा कार्यरत प्रभारी सहायक स्वच्छता अधिकारी श्री गौरव सेन का 5 दिवस का, श्री देवेन्द्र कटारे, कार्यरत डब्ल्यू.एच.ओ. का 01 माह का, कार्यरत राजस्व करसंग्रहक श्री महेश कुशवाह का 5 दिवस का  वेतन काटने के आदेश दिए।  

नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक-18 में भ्रमण के दौरान प्रदर्शित हुआ कि वार्ड अंतर्गत जगह-जगह कचरा व गंदगी पाई गई। पूर्व में भी भ्रमण के दौरान उक्त वार्ड अंतर्गत सडकों पर गंदगी एवं डिवाइडर पर मिट्टी पाये जाने से सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके उपरान्त भी पुनः भ्रमण में उक्त क्षेत्रान्तर्गत गंदगी पाये जाने से प्रदर्शित होता है कि श्री गौरव सेन, (स्वच्छता निरीक्षक) कार्यरत प्रभारी सहायक स्वच्छता अधिकारी, क्षेत्र कमांक 08, वार्ड क्रमांक-18 एवं श्री देवेन्द्र कटारे, (विनियमित, अकुशल), कार्यरत डब्ल्यू.एच.ओ., वार्ड क्रमांक-18  द्वारा सफाई कार्य नहीं कराया गया।

उक्त कृत्य के परिणामस्वरूप श्री गौरव सेन एवं श्री देवेन्द्र कटारे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। श्री सेन एवं श्री कटारे द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण श्री सेन का 05 दिवस वेतन काटा एवं  श्री कटारे  का 01 माह का वेतन राजसात किया जाकर स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय (गोपाल मंदिर) अटैच किया जाता है। 

इसके साथ ही  राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त समीक्षा बैठक में क्षेत्रवार राजस्व वसूली की समीक्षा किये जाने पर पाया गया की श्री महेश कुशवाह, सहायक सचिव, कार्यरत राजस्व करसंग्रहक, क्षेत्र क्रमांक 21 द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 47 प्रतिशत वसूली वर्तमान तक की गई है। उक्त कृत्य के परिणामस्वरूप श्री कुशवाह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। श्री कुशवाह द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण श्री कुशवाह का 05 दिवस का वेतन काटा जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *