
ग्वालियर19 दिसम्बर 2024- कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब/ स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण श्री अभिषेक सिंह भदौरिया, सहायक राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के जार आदेशानुसार श्री अभिषेक सिंह भदौरिया, सहायक राजस्व निरीक्षक नगर निगम, ग्वालियर के द्वारा डाक के माध्यम से स्वास्थ्य खराब होने का उल्लेख करते हुये अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसका कार्यालयीन दिनांक 09.12.2024 पर प्राप्त हुआ। श्री भदौरिया द्वारा दिनांक 04.12.2024 से अवकाश चाहा गया। पूर्व में श्री अभिषेक सिंह भदौरिया द्वारा राजस्व बसूली कार्य में लापरवाही बरती जाने से कार्यालयीन आदेश दिनांक 03.12.2024 द्वारा इनका 15 दिवस का वेतन काटा गया। इसके उपरांत भी इनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली गई एवं बिना अवकाश स्वीकृत कराये अवकाश पर चले गये, जिसके परिणामस्वरूप श्री भदौरिया को दिनांक 12.12.2024 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसका स्पष्टीकरण अंदर 03 दिवस में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना था।
श्री भदौरिया द्वारा डाक के माध्यम से कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब ,स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया, जो कार्यालयीन दिनांक 17.12.2024 पर प्राप्त हुआ। इनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण श्री अभिषेक सिंह भदौरिया, सहायक राजस्व निरीक्षक को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के नियम 20 अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी एवं मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग गोपाल मंदिर नगर निगम, ग्वालियर रहेगा।