
ग्वालियर 17 दिसम्बर 2022/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 18 दिसम्बर को होगी। ग्वालियर शहर में बनाए गए 15 केन्द्रों पर यह परीक्षा इस दिन दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व अपने केन्द्र पर अनिवार्यत: उपस्थित होना होगा।
सहायक लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0751-2446214 है। कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक श्री आई आर भगत मोबा. 9425135143 को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 के तहत ग्वालियर में बनाए गए 15 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5036 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अपर जिला दण्डाधिकारी को सौंपी गई है। परीक्षा प्रभारी का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव खेमरिया निभायेंगे।
परीक्षा पर निगरानी रखने के लिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री अशोक वर्मा को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। साथ ही श्री कृष्णकांत शर्मा व तीन अन्य सदस्य भी परीक्षा पर निगरानी रखेंगे।