ग्वालियर 09 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सोमवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों के बारे में भी बताया।
जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी की बैठक में अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। साथ ही मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई स्टेंडिंग कमेटी की प्रथम बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे आदर्श आचरण संहिता का पालन कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा आदेशों की अवहेलना एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। अत: सभी दल आचरण संहिता का पालन करें। आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी और संपूर्ण निर्वाचन में सभाओं, जुलूसों, क्रिटिकल एवं नाजुक घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कलेक्टर ने सभी का ध्यान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि कोई भी उम्मीदवार शासकीय परिसम्पत्तियों का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए नहीं कर सकेंगे, साथ ही अशासकीय भवनों का भी चुनावी प्रचार में उपयोग संबंधित भवन मालिक की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह बैठक में जानकारी दी कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलकर 1659 मतदान केन्द्र हैं। साथ 18 ऐसे मतदान केन्द्र पाए गए है, जिनमें मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है। अत: 18 सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाएँगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी और आयोग के अन्य दिशा निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
21 अक्टूबर से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक मे जानकारी दी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को जारी किए गए विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश में 21 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। प्राप्त हुए सभी नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को होगी। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 02 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतों की गिनती 03 दिसम्बर 2023 को होगी।
सांइस कॉलेज, एम एल बी और पॉलीटेकनिक से होगा मतदान सामग्री का वितरण
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि इस बार मतदान सामग्री वितरण के लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श् विज्ञान महाविद्यालय से किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर व 16 ग्वालियर पूर्व के लिए मतदान सामग्री का वितरण महारानी लक्ष्मी बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय (एम एल बी) कॉलेज से होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार व 19 डबरा (अजा) के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेकनिक महाविद्यालय ग्वालियर से किया जाएगा।
कलेक्टे्रट में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए प्रस्तावित कक्ष
कलेक्टे्रट कार्यालय परिसर में भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक -107 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के उम्मीदवारों से नाम निर्देशन प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक -208 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर, भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक-109 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व, प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक-209 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण, प्रथम तल पर ही कक्ष क्रमांक-207 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार एवं भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक-106 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र- 19 डबरा (अजा) के उम्मीदवारों से नाम-निर्देशन पत्र लिया जाना प्रस्तावित है।