क्रॉस फंक्शनल प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
एजेन्सियों के अधिकारियों से कहा गया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने में बनें सहयोगी
ग्वालियर 10 अक्टूबर 2023/ हर संदेहास्पद लेन-देन व धन का अवैध परिवहन, शराब उत्पादन, भण्डारण व वितरण, टोकनों के बदले उपहार, राजनैतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में उपहारों का वितरण सहित हर प्रकार की ऐसी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने में बाधा उत्पन्न होने की संभावना हो। इस आशय की जानकारी क्रॉस फंक्शनल एजेंसियों की बैठक सह प्रशिक्षण में दी गई। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में आयकर, नार्कोटिक्स, हवाईअड्डा की सुरक्षा से जुड़े अधिकारी, आबकारी, पुलिस, वाणिज्य, वन एवं अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।
मंगलवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में क्रॉस फंक्शनल प्रक्रिया से जुड़े विभागों के अधिकारियों से कहा गया कि वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने में जिला निर्वाचन कार्यालय का सहयोग करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि एटीएम व बैंकों में कैश पहुँचाने वाले वाहन पर कैश परिवहन से संबंधित पुख्ता दस्तावेज रहना चाहिए, अन्यथा अवैध कैश परिवहन मानकर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत उड़नदस्ते, एसएसटी, एमसीएमसी सहित अन्य टीम गठित की गई हैं जो लगातार चुनावी व्यय सहित अन्य संदेहास्पद कार्यों पर कड़ी निगरानी रखेंगीं। इनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय व लीड बैंक मैनेजर श्री भदौरिया तथा क्रॉस फंक्शनल से संबंधित विभिन्न एजेन्सियों के अधिकारी मौजूद थे।