विधानसभा चुनावः 16 ग्वालियर पूर्व से माया सिंह सहित 3 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, अब तक कुल 6 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी दर्ज कराई, अब तीन दिन शेष

ग्वालियर 25 अक्टूबर 2023/ नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन यानि बुधवार 25 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में 3 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे भरे गए। अभी तक जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद पहले दिन एक व दूसरे दिन दो उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में तारागंज समाधिया कॉलोनी गेट लश्कर निवासी श्री आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में दुर्गा विहार कॉलोनी रामपुरी मोहल्ला शब्दप्रताप आश्रम निवासी श्री जितेन्द्र त्रिपाठी ने नामांकन प्रस्तुत किया। इसी तरह 16-ग्वालियर पूर्व में सिंध विहार रानी महल शिंदे की छावनी निवासी श्रीमती माया सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रतयाशी के रूप में अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण, 18-भितरवार व 19 डबरा (अजा) में कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। अब नामांकन के लिये केवल तीन दिन शेष बचे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये जारी किए गए कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 28 व 29 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 26, 27 व 30 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए गए हैं। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर 2023 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। मतदान 17 नवम्बर 2023 को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *