कला अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम: महापौर, ललित कला महाविद्यालय में गुरूपूर्णिमा पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता

ग्वालियर03जुलाई2023। गुरू पूर्णिमा पर्व पर शासकीय ललित कला महाविद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार ने विजेताओं को पुरूस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि कला अपनर भावनाओं को इजहार करने का सबसे सरल माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल प्रतिभायें उभर कर सामने आती है, बल्कि बच्चे भी अपनी कला के माध्यम से एक से एक बेहतर संदेश देते हैं, जो हमारे जीवन काल में महत्वपूर्ण होते है।

इस मौके पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि कोई भी कला ही हमारे जीवन में रंग भरती है और चित्रकला तो पूरी बात कहने का सशक्त उदाहरण है। इस मौके पर चेंबर आफ कामर्स एंड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल ने भी बच्चों की कला की सराहना की। उन्होंने कहा कि चेंबर भी महाविद्यालय के साथ मिलकर एक बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करेगा।

इससे पूर्व महापौर डा. शोभा सिकरवार व चेंबर अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल का स्वागत जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनय अग्रवाल, प्रशासनिक प्रभारी मधुसूदन शर्मा ने किया। महापौर ने इस मौके पर भोपाल से आई चित्रकार डा. कुसुमलता शर्मा का शाल श्रीफल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के ओमेन्द्र सिंह, मनीष चंदेरिया, लोकेन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *