कैंट कंपनी के R.O. के नकली पार्ट्स बेचने वाला गिरफ्तार, नकली पार्ट्स बरामद

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को केंट कंपनी के प्रतिनिधि आवेदक गौरव श्रीवास्तव द्वारा एक शिकायत की गई थी जिसमें कहा गया था कि थाना इन्दरगंज क्षेत्रान्तर्गत मार्डन प्लाजा जयेन्द्रगंज में स्थित एक दुकानदार द्वारा केन्ट कंपनी के आर0ओ0 के नकली पार्टस व सामान की बिक्री किये जा रहे है। जिसके बाद अति0 पुलिस अधीक्षक(अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर मामले की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक(अपराध) द्वारा क्राईमब्रांच व थाना इन्दरगंज की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
  उप पुलिस अधीक्षक(अपराध) श्री रत्नेष तोमर एवं श्री विजय भदौरिया के मार्गर्शन में क्राईम ब्रांच से एएसआई राजीव सोलंकी तथा थाना इन्दरगंज से एसआई बी0एन0मिश्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम को शिकायत की तस्दीक हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा आवेदक कंपनी प्रतिनिधि के साथ मार्डन प्लाजा जयेन्द्रगंज स्थित मित्तल इंटरप्राइजेज पर पहुंचकर शिकायती पत्र में लगाये गये आरोपों की तस्दीक की,पुलिस टीम को तस्दीक उपरान्त मित्तल इंटरप्राइजेज के संचालक द्वारा केन्ट कंपनी के आर0ओ0 के नकली पार्टस व सामान बेचा जाना पाया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम को मित्तल इंटरप्राइजेज से केंट कंपनी के नकली पार्टस मेम्बसे हाउसिंग, कार्बन फिल्टर, सेडिमेंट फिल्टर, इलेक्ट्रोनिक बेलेस्ट, सेडिमेट फिल्टर, सेडिमेट फिल्टरबॉक्स, टोंटी व फ्लो बरामद किये गये। जिनको विधिवतजप्त कर आरोपी खिलाफ  थाना इन्दरगंज में कॉपीराइट एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। नकलीपार्टस के संबंध में आरोपी दुकानदार से पूछताछ की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *