ग्वालियर06सितंबर2024। ग्वालियर के जिला आयुष विभाग में नियमों को अपने हिसाब से तोड मरोड कर कामकाज चल रहा है। मामला एक सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ आफीसर) की म.प्र.लोक सेवा आयोग में एचएमओ (होम्योपैथी) के पद पर नियुक्ति से जुड़ा है। इस बारे में जिला आयुष अधिकारी द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी भी नही दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में म.प्र.लोक सेवा आयोग से चयनित एचएमओ की पदस्थापना की सूची जारी हुई है। इसमें ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल है जो पहले से विभाग में संविदा सेवा पर है। अब चयनित होने के बाद होने उन्हे पुरानी सेवा से इस्तीफा देकर नई नियुक्ति वाली जगह पर आमद देना है। ग्वालियर के शासकीय होम्योपैथी औषधालय खैरवाया में सीएचओ के पद पर पदस्थ रहीं मेनका वाधवानी का एचएमओ के पद पर चयन हुआ है। उन्हे इस सेवा से त्याग पत्र देकर नई पदस्थापना पर आमद देना था। जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंगल सिंह ने डॉ. वाधवानी को 29 अगस्त को कार्यमुक्त करने का पत्र तो जारी कर दिया। लेकिन इस पत्र में डॉ वाधवानी की पूर्व पदस्थापना और उनके त्यागपत्र देने का कोई जिक्र नही हैं
जानकारी के मुताबिक डॉ वाधवानी की संविदा सेवा (सीएचओ) पर नियुक्ति कमिश्नर आयुष (एनआरएचएम) द्वारा की गई थी लिहाजा उनका त्यागपत्र भी कमिश्नर को ही भेजा जाना चाहिए और उन्ही की स्वीकृति से त्यागपत्र मान्य होगा। लेकिन जिला आयुष अधिकारी ने ही त्याग पत्र स्वीकार कर उन्हे रिलीव कर दिया। डॉ. वाधवानी को एक माह का वेतन भी नियमानुसार जमा कराना चाहिए, इसका भी कोई उल्लेख रिलीविंग लेटर मे नही है। अब मंगल सिंह अब इस मामले में बात करने से लगातार बच रहे है।
इनका कहना हैः
’ डॉ. वाधवानी को कार्यमुक्त कर दिया है उनका इस्तीफा ले लिया है। वो स्वीकार हुआ है या नही, उन्होने वेतन जमा किया है या नही…ये जानकारी अधीनस्थ बाबुओं से पूछकर आपको थोडी देर में फोन करता हूं।‘’
डॉ. मंगल सिंह, जिला आयुष अधिकारी, ग्वालियर
इसके एक दिन बाद तक जिला आयुष अधिकारी मंगल सिंह ने न तो संवाददाता का फोन उठाया और न ही फोन रिसीव किया।
‘’ मेरी नियुक्ति जिला आयुष अधिकारी ने की थी और उनसे ही सेवा संबंधी कॉंट्रेक्ट हुआ था तो इसलिए मैनें उन्हे ही इस्तीफा सौंपा दिया है जैसा उन्होने बताया था उसी हिसाब से वेतन भी जमा कर दिया है। इस्तीफा स्वीकार हुआ या नही, ये सूचना उन्होने भोपाल भेज दी होगी। उन्होने तो मुझे रिलीव भी कर दिया, मैने मुरैना में नई पदस्थापना पर आमद दे दी है।
डॉ मेनका वाधवानी, पीएससी में चयनित अभ्यर्थी