ग्वालियर 13 दिसम्बर 2022/ अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चयन परीक्षा, पीईबी भोपाल, एसएससी, बैंकिंग तथा रेलवे बोर्ड आदि द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये अध्यापन कार्य हेतु अतिथि विद्वानों का पैनल तैयार किया जा रहा है। अतिथि विद्वानों से इसके लिये 19 दिसम्बर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
प्राचार्य संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसर अतिथि विद्वान अंग्रेजी भाषा, विज्ञान एवं तकनीकी तथा पर्यावरण, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन, इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य, भूगोल तथा हिन्दी विषय के लिये आवश्यक हैं। अतिथि विद्वान को प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त होना एवं ऐसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान जहां से प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं में होता रहा हो, में संकाय सदस्य रहे हों, आवेदन के साथ परीक्षा परिणाम सहित प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक है। चयनित विद्वानों की सेवाएँ केन्द्र में ली जायेंगीं, उन्हें शासन द्वारा निर्धारित 800 रूपए प्रति कालखंड की दर से मानदेय देय होगा। इच्छुक पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप में 19 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।