भक्ति, श्रद्धा और समर्पण का अनुपम संगम — सुंदरकांड महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न

ग्वालियर04अगस्त2025।चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की ग्वालियर ब्रांच द्वारा आयोजित “सुंदरकांड महोत्सव” में शनिवार को चित्रकूट धाम श्री बालाजी सरकार परिसर राम भक्ति की रसधारा में सराबोर हो उठा। दोपहर 2 बजे आरंभ हुए इस आध्यात्मिक आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का सामूहिक पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

श्रीराम-हनुमान के जयकारों से गूंजते पवित्र परिसर में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सहभागिता की और मन, वचन, कर्म से प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पण किया। सुंदरकांड पाठ के दौरान भाव-विभोर कर देने वाले प्रसंगों ने उपस्थितजनों की आंखें नम कर दीं।

कार्यक्रम के सफल संयोजन में कोऑर्डिनेटर सीए जयंत शर्मा एवं सीए स्वीटी श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। आयोजन उपरांत भक्तों के लिए दाल-बाटी भोजन की व्यवस्था रही,जिसने पूरे आयोजन को पूर्णता प्रदान की।

इस पावन अवसर पर ग्वालियर ब्रांच की प्रबंध समिति
सीए मयूर गर्ग (अध्यक्ष), सीए निधि अग्रवाल (उपाध्यक्ष), सीए गगन जैन (सचिव), सीए विवेक जैन (कोषाध्यक्ष), सीए पंकज शर्मा (अध्यक्ष, स्टूडेंट्स एसोसिएशन), सीए नागेन्द्र कुशवाह (कार्यकारिणी सदस्य),सीए अशोक विजयवर्गीय, सीए श्रेयांश कुमार जैन,सीए अरविंद गौर,सीए अजय सिंघल एवं अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और भी बढ़ाई।

जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने प्रभु श्रीराम से समाज के कल्याण और राष्ट्र की उन्नति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *