
एंटी माफिया अभियान के तहत 12 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि कराई मुक्त
बाउण्ड्रीवॉल, मुर्गी फार्म व दो दुकानों को किया ध्वस्त
ग्वालियर 22 अप्रैल 2022/ एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में की जा रही लगातार कार्रवाई की कड़ी में शुक्रवार को गिरवाई क्षेत्र में 12 करोड़ रूपए की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले एवं एसडीएम श्री अनिल बनवारिया के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।
एंटी माफिया अभियान के तहत 22 अप्रैल की शाम को गिरवाई क्षेत्र के सर्वे क्रमांक 1591 रकबा 0.209 हैक्टेयर पर बाउण्ड्रीवॉल, मुर्गी फार्म, दो दुकानें बनाकर अतिक्रामक आजाद खाँ पुत्र श्री सिद्धिकी खाँ निवासी गिरवाई से भूमि को मुक्त कराया गया।
अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल बनवारिया, सीएसपी श्री आत्माराम शर्मा, तहसीलदार गिरवाई श्रीमती शारदा पाठक के साथ पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 12 करोड़ रूपए है।