नवनिर्वाचित पार्षद के साथ उपायुक्त चौहान ने किया वार्ड निरीक्षण,3 सफाई मित्रों को हटाने के निर्देश

ग्वालियर23अगस्त2022- निगमायुक्त किशोर कुमार कान्याल द्वारा कल स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए गए है निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा सुबह 7:15  बजे वार्ड क्र 09 का निरीक्षण के लिए पहुचे और वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद अनीता रामू कुशवाह एवं पूर्व पार्षद विकाश जैन तथा वार्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में किलागेट, राजा की मंडी पुल, जामा मस्जिद, हलवाट खाना एवं रानीपुरा की गलियों का निरीक्षण किया गया। रानी पुरा की गलियों में गंदगी पाए जाने एवं राजा की मंडी पुल पर कचरा ठिया पाए जाने पर तत्काल सफाई किये जाने के निर्देश के साथ डब्ल्यू एच ओ भगवान दास कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।


इसके अतिरिक्त वार्ड में कई दिनों से अनुपस्थित तीन सफाई मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए साथ ही आउटसोर्स के तीन सफाई मित्रों को बार बार अनुपस्थित रहने पर हटाये जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *