
अपर कलेक्टर एवं अपर आयुक्त ने किया मेले का निरीक्षण
ग्वालियर 06 जनवरी 2025/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में सोमवार को 22 आवेदकों को 26 रिक्त दुकानों का आवंटन किया गया। जिन आवेदकों को दुकानों का आवंटन किया गया है, उनके द्वारा पूर्व में दुकानों हेतु आवेदन किया गया था। मेले में रिक्त दुकानों का आवंटन 7 जनवरी से आवेदन देकर कोई भी व्यवसायी दुकान प्राप्त कर सकता है। रिक्त दुकानों की सूची मेला प्राधिकरण के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, अपर आयुक्त श्री विजय राज एवं मेला सचिव श्री टी आर रावत की उपस्थिति में पूर्व में आवेदन करने वाले दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किया गया। बैठक में तय किया गया कि मेले में रिक्त दुकानों का आवंटन 7 जनवरी से पुन: किया जायेगा। कोई भी व्यापारी मेले में दुकान के लिये आवेदन कर दुकान प्राप्त कर सकता है। आवंटित की गई दुकानों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे आवंटित दुकान को शीघ्र-अतिशीघ्र प्रारंभ करें। इसके साथ ही दुकानों में अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिये अनिवार्यत: उपकरण भी रखें। इसके साथ ही दुकानों के आस-पास साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।
अपर कलेक्टर एवं अपर आयुक्त ने किया मेले का निरीक्षण
ग्वालियर व्यापार मेला सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिये अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजय राज ने मेला प्राधिकरण के अधिकारी और विभागीय अधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान झूला सेक्टर, प्रदर्शनी सेक्टर और मेले में बनाए गए हॉकर्स जोन का भी अवलोकन किया गया। झूला सेक्टर में झूला संचालकों को झूला संचालन के समय आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रदर्शनी सेक्टर में जिन विभागों द्वारा प्रदर्शनी का काम पूर्ण नहीं किया गया है, उन्हें तत्परता से पूर्ण करने की हिदायत दी गई।
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने हॉकर्स जोनों का निरीक्षण कर ठेला संचालकों से चर्चा की। उन्होंने मेले में हॉकर्स जोन के अतिरिक्त संचालित हो रहे हाठा ठेला एवं फुटकर दुकानदारों को भी हॉकर्स जोन में जाकर व्यवसाय करने के निर्देश दिए।