ग्वालियर व्यापार मेले में अब दुकानों का आवंटन ऑनलाइन होगा

ग्वालियर 19 फरवरी 2025/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2025-26 में दुकानों का आवंटन ऑनलाइन किया जायेगा। इसके साथ ही अगले वर्ष का मेला पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने के लिये पूर्व से ही सभी तैयारियां कर ली जायेंगीं। अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी श्री टी एन सिंह की अध्यक्षता में मेला विकास की बैठक में यह बात कही गई।
ग्वालियर मेला प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आयोजित मेले की व्यवस्थाओं और आगामी मेले के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चायें की गईं। बैठक में एसडीएम श्री नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार श्री रत्नेश शर्मा, मेला सचिव श्री टी आर रावत, व्यापारी संगठन के श्री महेश मुदगल, श्री अनिल पुनियानी, श्री महेन्द्र भदकारिया, श्री अनुज सिंह, श्री आलोक तिवारी, श्री जगदीश उपाध्याय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी श्री टी एन सिंह ने बैठक में कहा कि आगामी वर्ष के मेले में दुकानों का आवंटन ऑनलाइन हो सके, इसके लिये मेला प्राधिकरण द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर के निर्माण के पश्चात आगामी वर्षों में देश भर के दुकानदार मेले में अपनी दुकानें लगा सकें, इस उद्देश्य से दुकानों का आवंटन भी ऑनलाइन किया जायेगा। ऑनलाइन दुकानों के आवंटन के संबंध में मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने भी आवश्यक सुझाव रखे।
बैठक में ग्वालियर व्यापार मेला 25 फरवरी को समाप्ति के अवसर पर आयोजन के संबंध में भी व्यापारी संघ ने आवश्यक सुझाव दिए। इसके साथ ही ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में वर्ष भर गतिविधियां हों, इस पर भी चर्चा की गई। ग्वालियर व्यापार मेले में स्थित फैसिलिटेशन सेंटर के उन्नयन के संबंध में भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि आगामी मेले में सभी व्यवस्थाओं के लिये मेला प्राधिकरण समय रहते टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि निर्धारित समय पर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ मेला प्रारंभ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *