ग्वालियर06नवंबर2023। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी से बीजेपी उमीदवार नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश-प्रदेश भर में हंगामा मचा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री के बेटे का कथित वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया और मामले को लेकर कांग्रेस ने भी देर नहीं की। इसे लेकर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद आनन फानन में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत पत्रकारों से मुताखिब हुये और सरकार पर निशाना साधा ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का कथित वीडियो वायरल हो रहा है, भ्रष्टाचार के तार कहां तक जुड़े है, उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर इस मामले में बीजेपी के बड़े नेता क्यों चुप है?
मध्यप्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं के रुपयों की बड़ी लूट की जा रही है। अब ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स कहां है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मामले को लेकर चुनाव आयोग को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। वहीं कांग्रेस भी ज्यूडिशियल जांच की मांग करती है।
राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जांच होने तक नरेन्द्र सिंह तोमर को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चलते मध्य प्रदेश कुपोषण की राजधानी तो बना ही है, आज मध्य प्रदेश करप्शन की राजनीति भी बना है यह सिद्ध हो रहा है।
श्री राजपूत ने कहा कि हम इस वीडियो की पुष्टि या खंडन नही करते ये जांच का विषय है। लेकिन सच कितना भी छुपाओ उभर आता है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में रुपये लेने की बात माइनिंग के कारोबारों से हो रही है। नरेंद्र सिंह तोमर इस विभाग के मंत्री रह चुके है। जिस रुपयेे का जिक्र किया जा रहा है क्या उसे सार्वजनिक किया गया है? ये रुपया देवेंद्र तोमर को क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कथित वीडियो की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है।