प्रेम प्रसंग में हुई थी समाधिया कॉलोनी के आकाश देवानी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर19अक्टूबर2023। ग्वालियर शहर के जनकगंज इलाके में कथित प्रेम संबंधों की परिणीति युवक की हत्या के रूप में सामने आई है ।हत्यारे को अपनी पत्नी और मृतक के बीच प्रेम संबंधों की भनक थी। आरोपी ने मृतक युवक को अपनी पत्नी से दूर रहने की समझाइश भी दी थी। लेकिन प्रेम संबंधों में कोई कमी नहीं आई। लिहाजा आरोपी युवक ने बुधवार देर रात मृतक आकाश देवानी के दफ्तर से लौटने का इंतजार किया और जैसे ही वह घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर रहा था। उसी समय पीछे से आकर आरोपी हितेश मनसानी ने युवक के गले और सीने में चाकू घुसेड दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

शुरुआत में पुलिस इस शांतिप्रिय इलाके में हत्या जैसी संगीत वारदात को लेकर अचरज में थी। लेकिन जल्द ही पता चला कि मृतक और सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे युवक की पत्नी से आकाश के संबंध थे। हत्या के पीछे की वजह सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। खास बात यह है कि आरोपी हत्या करने के बाद दाड़ी आदि बनाकर अपने घर में सो रहा था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसकी पूरी योजना पर पानी फेर दिया।
घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के समाधियां कॉलोनी की है। प्रेमिका के पति ने प्रेमी के घर पहुंचकर उसका गला चाकू से गला काट दिया और फरार हो गया। हत्या के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में उपयोग किया गया चाकू भी जप्त कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के समाधियां कॉलोनी में रहने वाला युवक आकाश देवानी चेतकपुरी स्थित फायनेंस कंपनी में काम करता था।वह बुधवार देर रात अपना काम खत्म कर घर वापस लौटा था। तभी उसका किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीछे से चाकू से वार कर गला काट दिया था इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। घायल आकाश लहूलुहान हालत में घर से बाहर चिल्लाते हुए निकला तो परिवार के लोगो ने आसपास के लोगों की मदद से उसे जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया । जहां घर के अंदर गाड़ी के पास काफी सारा खून पड़ा हुआ था जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया तो एक युवक हत्या के बाद भागता हुआ नजर आया। जब पुलिस ने इस हुलिए के व्यक्ति को लेकर मृतक के घर के आसपास पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला का पति हितेश मनसानी है और वह सिंधी कॉलोनी में रहता है। तभी पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर उसे सोते से उठा लिया।

जब पुलिस ने थाने लाकर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसकी शादी समाधिया कालोनी में रहने वाली युवती से हुई थी उसका शादी से पहले पड़ोसी आकाश से प्रेम प्रसंग था लेकिन शादी के बाद भी वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। उसे शक था कि वह लगातार उसकी पत्नी से मिलता जुलता है इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हुआ था और उसके बाद हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या की वारदात में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया है फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *